बलरामपुर: जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
बलरामपुर, अमृत विचार। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव (खादी एवं ग्रामोद्योग, हथकरघा, वस्त्रोद्योग और सार्वजनिक उद्यम विभाग) अनिल कुमार सागर, जिलाधिकारी पवन सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की उपस्थिति में योगाभ्यास संपन्न हुआ।
13.png)
इस अवसर पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिले की सभी तहसीलों और विकास खंडों में भी योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के तुलसी पार्क में सदर विधायक पलटूराम ने स्थानीय लोगों के साथ योग किया। वहीं, तुलसीपुर चीनी मिल में क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।
