Barabanki Weather Update: पारा लुढ़का लेकिन गर्मी के तेवर बरकरार

Barabanki Weather Update: पारा लुढ़का लेकिन गर्मी के तेवर बरकरार

बाराबंकी, अमृत विचार। जोरदार बारिश की आस तो अब तक पूरी नहीं हुई लेकिन आसमान पर सफर कर रहे बादलों ने पारा करीब चार डिग्री लुढ़का दिया है। इसके बावजूद गर्मी के तेवरों में कोई कमी नही है। तेज धूप व उमस का जोर बराबर बना हुआ है। मौसम में उतार चढ़ाव लगातार जारी है। 

एक ओर गर्मी की भीषणता जहां बराबर बनी हुई है, वहीं मानसून की आहट होने के बावजूद आसमान पर छाए बादल बारिश करने के बजाए गुजर जा रहे हैं। करीब एक सप्ताह के मध्य शहर में छिटपुट तो ग्रामीण इलाकों में एकाध बार बारिश हुई है। मामूली बारिश के बाद से उमस में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।

आमजन को आस बंधी थी कि जोरदार बारिश से गर्मी के तेवर नर्म पड़ेंगे लेकिन अब तक ऐसा माहौल नहीं बन सका है। हालांकि थोड़ी राहत यह है कि बादलों की आवाजाही और तेज हवा के चलते पारा जरूर करीब चार डिग्री लुढ़क गया है।

जिससे रात के समय लोगबाग कुछ सुकून महसूस कर रहे। आसमान साफ होने के बाद अब तेज धूप सबको परेशान कर रही। मौसम के जानकार भी कह रहे हैं कि पूरे यूपी में जिस तरह बारिश का क्रम बना है, उसे देखते हुए शीघ्र ही बाराबंकी में भी ठीकठाक बारिश की उम्मीद है।