लखनऊ: कर्नल को पीटने वाला दरोगा नहीं इंस्पेक्टर निकला, सीसी कैमरे में कैद हुई वर्दीधारी की करतूत
लखनऊ, अमृत विचार। पीजीआई में शनिवार सुबह कर्नल आनंद प्रकाश सुमन को पीटने और कार चढ़ाने का आरोपी सब इंस्पेक्टर नहीं यूपी पुलिस का इंस्पेक्टर है। यह बात पीजीआई पुलिस की जांच में सामने आई है। आरोपी इंस्पेक्टर और कार दोनों सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिखे हैं। मामले में कर्नल के बड़े भाई सैन्यकर्मी दिलीप सुमन ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
हरदोई निवासी कर्नल आनंद प्रकाश पटना में आर्मी के एनसीसी डायरेक्टरेट में तैनात हैं। शनिवार सुबह वह कार से पत्नी मधु, बेटी और भतीजी के साथ पटना जा रहे थे। तेलीबाग चौराहे के पास गलत दिशा से कार सवार वर्दीधारी इंस्पेक्टर अचानक से सामने आ गया था। अपनी गलती होने के बाद भी इंस्पेक्टर ने गाली गलौज की। विरोध पर इंस्पेक्टर ने कर्नल को थप्पड़ जड़ने के साथ ही उनके पैरों पर कार चढ़ा दी थी। फिर वह धमकाते हुए भाग निकला था।
पीजीआई पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले तो पता चला कि आरोपी इंस्पेक्टर विनय कुमार है। यही नहीं कार भी उसी इंस्पेक्टर के नाम पर रजिस्टर्ड है। आरोपी लखनऊ में ही तैनात है, जिसके बारे में पता किया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने मामले में चुप्पी साधे हुए है।
यह भी पढ़ें:-IAS Transfer: राजस्थान सरकार ने 62 आईएएस अधिकारियों के किए तबादले, इन जिलों के कलेक्टर बदले गए
