कासगंज: ऑटो-बस भिड़ंत में दो की मौत,  गंभीर हालत में दिल्ली रेफर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कासगंज, अमृत विचार। रविवार रात अमांपुर-सिढ़पुरा मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला सहित दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब एक ऑटो में सवार लोग गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने ऑटो को टक्कर मार दी।
 
हादसे में राजीव सोलंकी (18) पुत्र करण सिंह, निवासी लक्ष्मपुर थाना अमांपुर, जिला कासगंज की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल ऋतिक (10) पुत्र अमित, निवासी सलगमा थाना दादों, जिला अलीगढ़ को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान ऋतिक ने भी दम तोड़ दिया।

घायलों में ऋतिक की मां विनीता (35) पत्नी अमित कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है। ऑटो चालक विजयपाल (30) पुत्र राम प्रकाश निवासी लक्ष्मपुर, कासगंज का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

थाना अमांपुर प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार