रामपुर : नायब नाजिर और उसके साथी ने कानूनगो को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज, एक गिरफ्तार

रामपुर, अमृत विचार। तहसील परिसर में सोमवार को नायब नाजिर ने अपने साथी के साथ मिलकर कानूनगो को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में गंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। 

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को  हिरासत में ले लिया है। सोमवार सुबह 10.30 बजे तहसील सदर में नियुक्त नायब नाजिर शाहिद अली खां अपने साथी समीर पुत्र जमीर खान निवासी नालापार थाना कोतवाली के द्वारा कार्यालय तहसील सदर के अन्दर ही राजस्व निरीक्षक दिलीप कुमार के गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न की। राजस्व निरीक्षक के हाथ में मौजूद कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की पत्रावली फाड़ दी। जिसके सम्बन्ध में दिलीप कुमार राजस्व निरीक्षक कार्यालय तहसील सदर की तहरीर पर समीर,शाहिद अली खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने एक  आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें - रामपुर : दिल्ली के युवक की हत्या के मामले में छह पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार