सीवर सफाई कर्मियों के परिजन को मुआवजा देगी सरकार, जहरीली गैस की चपेट में आने से हुआ था हादसा 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मथुरा। मथुरा जिले के वृन्दावन में सीवर टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले दो सफाईकर्मियों के परिजनों को 30-30 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। नगर निगम आयुक्त ने यह जानकारी दी। नगर निगम आयुक्त जगप्रवेश चंद्र ने मंगलवार को बताया कि ऐसे मामलों में उच्चतम न्यायालय द्वारा तय की गई न्यूनतम राशि 30-30 लाख रुपये है। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को दोनों सफाईकर्मी नरेंद्र (38) और छोटेलाल केशव (40) किसी निजी गेस्ट हाउस के सीवर टैंक की सफाई कर रहे थे। उन्हें गेस्ट हाउस के प्रबंधक हेमंत के कहने पर ठेकेदार अमित ने काम पर लगाया था। नगर निगम आयुक्त ने कहा कि टैंक में जहरीली गैस की आशंका होने के बावजूद भी सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जिसके कारण यह हादसा हुआ। 

उन्होंने बताया कि हालांकि ये दोनों नगर निगम के कर्मी नहीं थे लेकिन उनके परिजन और विभिन्न संगठनों की मांग पर गौर करते हुए परिजनों को 30-30 लाख रुपए की अनुग्रह राशि मुहैया कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों की मौत के लिए गेस्ट हाउस के प्रबंधक व ठेकेदार को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। 

ये भी पढ़े : ईरान-इजरायल जंग के बीच CCSIA का बड़ा फैसला, यात्रियों से अनुरोध- डिपार्चर से पहले अपनी उड़ानों की जानकारी ले पैसेंजर

संबंधित समाचार