रायबरेली : ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, चलती ट्रेन से उतरते समय हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

रायबरेली, अमृत विचार। ट्रेन से उतरते समय अचानक पैर फिसल जाने से युवक प्लेटफॉर्म के नीचे चला गया, जिससे उसके दोनों पर ट्रेन के पहिए के नीचे आकर कट गए। जानकारी होने पर परिजन उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। 

कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत डलमऊ के आदर्श नगर मोहल्ला निवासी राजू लोधी का लगभग 22 वर्षीय पुत्र शिवा लोधी राजस्थान में रहकर पढ़ाई एवं पार्ट टाइम जॉब करता था। मंगलवार को वह ट्रेन से घर आने के लिए रायबरेली जंक्शन पहुंचा। वहां से उसने रायबरेली से रघुराज सिंह जाने वाली ट्रेन शटल में डलमऊ जाने के लिए सवार हो गया। डलमऊ जंक्शन पर ट्रेन से उतरते समय अचानक उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चला गया। जिससे उसके दोनों पैर कट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह काफी देर तक ट्रेन के नीचे फंसा रहा। 

घटना के बाद वहां पर लोगों का मजमा लग गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने  जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के अनुसार युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी डलमऊ श्याम कुमार पाल ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : रायबरेली: करंट की चपेट में आने से किसान और मजदूर की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार