प्रतापगढ़ में सनसनीखेज वारदात: दम्पती समेत तीन का कमरे में बिस्तर पर मिला शव, नानी और 6 माह का बच्चा सुरक्षित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ननिहाल में नेवासे पर रह कर व्यवसाय करता था रायबरेली निवासी युवक

प्रतापगढ़,अमृत विचार। जनपद के लीलापुर थाना अंतर्गत सगरा सुंदरपुर बाजार में रायबरेली के रहने वाले 30 वर्षीय अंकित पटवा का ननिहाल है। वह यहां नेवासे पर रहते थे। अंकित के साथ उनकी 25 वर्षीय पत्नी रिया पटवा, 50 वर्षी मां आशा पटवा, 70 वर्षीया नानी यशोदा देवी और 6 माह का बेटा घर के ऊपरी मंजिल पर रहते थे। उसी घर मे नीचे अंकित की जनरल स्टोर की दुकान है।

बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य घर में मौजूद रहे। गुरुवार की सुबह अंकित, उसकी पत्नी रिया व अंकित की मां आशा का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। यह सब देख अंकित की वृद्ध नानी यशोदा दुधमुहे बच्चे के साथ नीचे उतरी। लोगों को हादसे की जानकारी दी। कमरे में तीन शवों को देख सभी अवाक रह गए। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जुट गई। 

cats

एएसपी संजय राय व सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर व लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की पड़ताल में जहरीला पदार्थ निगलने से मौत की आशंका जताई जा रही है।फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंच गई है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि खाने में जहरीला पदार्थ मिलाया गया है। 

पुलिस घटना की वजह की जांच करने में जुटी है। मृतक की नानी मंदबुद्धि है,इस कारण वह कुछ स्पष्ट बता नहीं पा रही हैं। मौके पर जुटे लोगों में चर्चा है कि इस  घटना की वजह शूदखोरी या जमीनी रंजिश हो सकती है, फिलहाल अभी घटना की हकीकत खंगाली जा रही है।

संबंधित समाचार