लखनऊ: पुलिस वैन में सजायाफ्ता बंदी की पिटाई, तमाशबीन बनी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। जेल से पेशी पर गए बंदियों की पुलिस वैन में मारपीट का बुधवार को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में हत्या के आरोप में सजायाफ्ता बंदी रफत खान साथियों के साथ दूसरे बंदी मोहम्मद फरदीन को पीट रहा है। करीब 27 सेकेण्ड में वीडियो में बंदी पर लात व थप्पड़ की बौछार की गयी।

वैन में दूसरे बंदी और पुलिस भी मौजूद है, लेकिन किसी ने भी नहीं रोका। वीडियो में पीटते हुए दिख रहा बंदी तीन जून को जेल से जमानत पर बाहर आ चुका है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक आरके जायसवाल का कहना है कि वायरल वीडियो 3 जून से पहले का है। मामले में वैन में मौजूद पुलिस, पिटने और पीटने वाले बंदियों में से किसी ने शिकायत नहीं की।

बुधवार को वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि दबंग बंदी रफत खान दूसरे बंदी फरदीन को बुरी तरह पीट रहा है। पीटने में एक बंदी और शामिल हो जाता है। पिटाई से बंदी नीचे बैठ गया। जिसके बाद उसे थप्पड़ और लात से मारा गया। जेल अधीक्षक ने माना कि पेशी के लिए भेजी गई पुलिस वैन के अंदर ही मारपीट हुई।

मारने वाला और पिटने वाले बंदी की पहचान की गई है। पीटने वाला बंदी काकोरी निवासी सजायाफ्ता रफत खान है और मार खाने वाला फरदीन है। सूत्रों की माने तो उक्त वीडियो वैन में मौजूद एक सिपाही ने ही बनाया था। गुरुवार को जेल प्रशासन इस मामले की जांच शुरू करेगा।

संबंधित समाचार