Bareilly: बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का CCTV...नवाबगंज के इस गांव में फैला जातीय तनाव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि गांव में पहले से ही जातीय तनाव फैला हुआ था। इस बीच एक पक्ष के लोगों ने बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके बाद तनाव ने बवाल का रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी लंडे चले। ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

दरअसल नवाबगंज के गंगापुर गांव में कई दिनों से एक ही समुदाय की दो जातियों में भारत रत्न बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर तनाव चल रहा था। बुधवार देर रात करीब ढाई बजे 3 खुराफातियों ने हथौड़े से बाबा साहब की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया। दूसरे पक्ष ने ये नजारा देखा तो आक्रोश फैल गया। लोग लाठी डंडे लेकर जमा हो गए और मूर्ति तोड़ने वाले अराजक तत्वों के पीछे भागे मगर वह फरार हो गए। पूरा मामला पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

सीसीटीवी का वीडियो 1 मिनट 38 सेकेंड का है। जिसमें तीन युवक मूर्ति को हथौड़े से तोड़ते देखे जा सकते हैं। अचानक शोर शराबा होने लगता है और दूसरे पक्ष की ओर से ईंट पत्थर चलने लगते हैं। 

मामले की सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। स्थिति को काबू में कर लिया गया लेकिन गांव में तनाव बना हुआ है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया। फिलहाल गांव में भारी फोर्स तैनात की गई है।

संबंधित समाचार