लखीमपुर खीरी: पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती...फिर मिलने के बहाने बुलाकर किया रेप
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना शारदानगर पुलिस ने शारदानगर दोस्त से मिलने आई युवती को झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को पुलिस ने आरोपी का चालान भेजा है।
थाना खमरिया क्षेत्र की युवती की इंस्टाग्राम के जरिए शहर निवासी एक युवक से बातचीत हुई। इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। बुधवार को अपने दोस्त के कहने पर वह उससे मिलने शहर पहुंची। आरोपी दोस्त ने उसे महेवागंज में बुलाया। युवती के पहुंचने पर आरोपी भी अपने एक दोस्त के साथ मौके पर पहुंच गया। दोस्त उसे घूमने चलने की बात कहते हुए बाइक पर बैठाकर शारदानगर ले गया, जहां झाड़ियों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना किसी को बताने पर धमकी दी और उसे वापस महेवागंज में छोड़कर चला गया।
इसके बाद युवती पुलिस चौकी महेवागंज पहुंची और पूरी बात बताई। पुलिस युवती को लेकर सदर कोतवाली आई और उससे पूछताछ की, लेकिन युवती युवक का नाम नहीं बता पा रही थी। उधर, युवती की तहरीर पर थाना शारदानगर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और उसकी तलाश शुरू कर दी।
सर्विलांस सेल की मदद से पुलिस ने बुधवार को आरोपी निसार पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला हिदायत नगर को गिरफ्तार कर चालान भेजा है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसका चालान भेजा है। युवती का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा है।
