फर्जी डाक टिकट घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, ढाई करोड़ का फर्जीवाड़ा करने वाले तीन गिरफ्तार
लखनऊ, अमृत विचार: सीबीआई ने ढाई करोड़ रुपये के फर्जी डाक टिकट घोटाले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार देर शाम को टीम ने कार्रवाई की। इस मामले में मुख्य आरोपी उप-पोस्ट मास्टर की जांच के दौरान मौत हो चुकी है। सीबीआई अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में उप-पोस्ट मास्टर के भाई पप्पू सिंह और दो अन्य राजेश कुमार और उसके पिता महेंद्र कुमार शामिल हैं।
सीबीआई ने साक्ष्य मिलने के बाद गिरफ्तारी की।बुलंदशहर के लखौटी के एक पूर्व उप-डाकपाल (अब दिवंगत) ने अन्य लोगों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची और फर्जी डाक टिकटों का इस्तेमाल कर मई 2023 से नवंबर 2024 तक 2.78 करोड़ रुपये के पंजीकृत सामानों की बुकिंग की अनुमति दी। सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक जबकि लखौटी उप डाकघर में डाक टिकटों की वास्तविक बिक्री केवल 28 लाख रुपये की थी।इसलिए, आरोपियों के उपरोक्त कृत्य से डाक विभाग को 2.50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और इसी के अनुरूप उन्हें और अन्य लोगों को गलत लाभ हुआ है।
