18th Timber Trophy Cricket Tournament: शाश्वत के खेल से अखिल इंफ्रा को मिली जीत, रोमाचंक मुकाबले में जीता यूपी टिंबर

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: 18वीं टिंबर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ए डिवीजन लीग मैच में अखिल इंफ्रा क्रिकेट क्लब और यूपी टिंबर क्रिकेट क्लब ने अपने- अपने मुकाबले जीत कर पूरे अंक बटोरे। यूपी टिंबर ने यार्कर क्रिकेट क्लब को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया। सेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले मैच में अखिल इंफ्रा ने लाइफ केयर को सात विकेट से पराजित किया। पहले मैच में लाइफ केयर क्लब ने 19.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन का लक्ष्य विरोधी टीम के सामने रखा। इसमें टीम के लिए गौरव यादव ने सर्वाधिक 34 रन का योगदान दिया। अखिल इंफ्रा की ओर से मैन ऑफ द मैच रहे शाश्वत कृष्णा और यश राव ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अखिल इंफ्रा ने निर्धारित लक्ष्य का तीन विकेट खोकर 106 रन बना जीत दर्ज की। इसमें अभिषेक यादव ने 39 और शिव धीमान ने 23 महत्वपूर्ण रन बनाये।

दूसरे मैच में यूपी टिंबर ने 17.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 100 रन बनाए। अदील बकार (27 रन), विश्वजीत (13 रन) और आर पटेल (13 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज बहुत देर तक विकेट पर टिक नहीं सका। यार्कर की ओर से कार्तिकेय सिंह ने चार और आयुष पाण्डेय ने तीन विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यार्कर क्लब की टीम रोमांचक मुकाबले में जीत से दो रन दूर रह गई। उसने सभी विकेट खोकर टीम 99 रन बना सकी। प्रांजल सिंह ने सबसे अधिक 22 रन बनाये। मैन ऑफ मैच रहे विपराज निगम और ऋतिक ने दो-दो विकेट चटकाये।

यह भी पढ़ेः नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्डन स्पाइक, फिर भी अपने प्रदर्शन से असंतुष्ट, कही ये बड़ी बात

संबंधित समाचार