3.90 लाख रुपये के जाली नोट के साथ तीन गिरफ्तार, ATS ने छापा मारकर गिरोह का किया पर्दाफाश
किराए के फ्लैट में छापते थे जाली नोट, पूरे प्रदेश में नेटवर्क के जरिये करते आपूर्ति
लखनऊ, अमृत विचार: हापुड़ के पिलखुआ स्थित फरीदनगर रोड दिनेश नगर कालोनी में जाली नोट छापने का काला कारोबार चल रहा था। जानकारी होने पर गुरुवार देर शाम को एटीएफ (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) ने छापा मारकर सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। फ्लैट के अंदर से 3.90 लाख रुपये जाली भारतीय मुद्रा बरामद की है। आरोपी जाली नोट छापकर प्रदेश के कई जिलों में फैले अपने नेटवर्क के जरिये खपा रहे थे। एटीएस की टीम गिरोह के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है।
एटीएस अधिकारी के मुताबिक जाली नोट खपाने वाले गिरोह के बारे में जानकारी मिली। टीम ने पिलखुआ के फरीदनगर, भोजपुर रोड के पास एक कार की घेराबंदी कर गजेंद्र यादव और सिद्धार्थ झा को पकड़ा। कार के अंदर काफी मात्रा में जाली भारतीय मुद्रा रखी थी। दोनों इस जाली नोट को एक पार्टी को देने जा रहे थे। दोनों की निशानदेही पर टीम ने दिनेश नगर स्थित एक फ्लैट पर छापा मारा। जहां से उनका साथी विजय वीर पकड़ा गया। फ्लैट में जाली नोट छापने के सामान व जाली नोट का जखीरा मिला। आरोपियों के खिलाफ एटीएस थाना लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बंटा है सभी का काम, मिलता मोटा दाम
एटीएस अधिकारी के मुताबिक पकड़े गये आरोपियों गिरोह का सरगना बुलंदशहर के जीवन गीत गजौरी का रहने वाला गजेंद्र यादव है। गजेंद्र लाखन रेलवे स्टेशन पिलखुआ पर प्वाइंट मैन के पद पर तैनात है। इसके अलावा नई दिल्ली गाजीपुर का सिद्धार्थ झा और बुलंदशहर के रसूलपुर का विजय वीर चौधरी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि गजेंद्र जाली नोट छापने के लिए वाटरमार्क, थ्रेड विशेषता युक्त कागज, विजय वीर चौधरी से खरीदता था। इस पेपर शीट पर वह सिद्धार्थ की सहायता से जाली भारतीय मुद्रा की छपाई करता था। गजेंद्र छपी हुई जाली नोट को अपने साथियों के जरिये प्रदेश के कई जिलों में चिह्नित पार्टियों को आपूर्ति करता था। पार्टियों की तलाश के लिए सोलश मीडिया की सहायता लेते हैं।
यह सामान हुआ बरामद
एटीएस के छापे में आरोपियों के पास व फ्लैट से 500 रुपये के 400 नोट, 200 रुपये के 800 नोट और 100 रुपये के 300 नोट कुल 3,90,000 रुपये जाली नोट मिला। इसके अलावा अर्धनिर्मित पांच सौ रुपये मूल्य के पांच नोट, छह टेप रोल, दो अदद सिक्युरिटी थ्रेड पेपर, दो अदद लैपटाप, तीन प्रिंटर,एक लेमीनेशन मशीन,एक कटर ब्लेड, एक मेटल पेपर कटर, चार इंक बोतल, एक स्याही सोना कोट, तीन ड़ाई, दो स्प्रे , 103 सिक्युरिटी शीट(नोट छापने हेतु ), पाँच मोबाइल फोन , दो अदद पेन ड्राइव (फोटो शॉप डॉकयुमेंट ) व एक कार बरामद हुई है।
यह भी पढ़ेः स्कूलों में विषयवार पढ़ाई को लेकर यूपी बोर्ड का बड़ा फैसला, बनाई सुझावात्मक समय सारिणी
