बस्ती में लगातार बढ़ रहा सरयू नदी का जलस्तर: किसानो की बढ़ी टेंशन, फसल बर्बाद होने का सता रहा डर

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में शनिवार को सरयूनदी का जलस्तर बढ़ने से कृषि योग्य जमीनों पर पानी भरना शुरू होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आने लगी है। वर्तमान समय में नदी का जलस्तर खतरे के बिन्दु 92.730 से 90.23 मीटर नीचे बह रहा है। शनिवार को केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या के सूत्रों ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि सरयू नदी का जलस्तर खतरे के बिन्दु 92.730 मीटर से अभी बहुत नीचे है लेकिन नदी का जलस्तर निरन्तर बढ़ रहा है। 

इससे कृषि योग्यजमीनों पर नदी का पानी भरता चला जा रहा है। नदी के किनारे बसेलोलपुर-विक्रमजोत तटबन्ध के समीप कुछ ही दूरी पर कटान से कृषि योग्यजमीने डूब गयी है और सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। बाढ़ खण्ड द्वाराबन्धों के निरन्तर निगरानी किया जा रहा है तटबन्धों को बचाने के लिए उसपर कार्य चल रहा है। नदी के किनारे रानीपुर कठिनाइया गांव में नदी केपानी ने लगभग 25 बीघा सब्जी तथा जायद की फसलों को समाप्त कर चुकी है। 

विक्रमजोत के एलबी तटबन्ध के समीप रानीपुर कठिनइयां गांव के समीप नदी दबाव बनाकर कटान कर रही है कटान को रोकने के लिए ठोस उपाय किया जा रहा है। शनिवार को जलस्तर में ठहराव केे बाद बाढखण्ड ने राहत की सांस लेते हुए मरम्मत कार्यो को और तेजी से करवाना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़े : बहराइच : आईफोन के लिए युवक की हत्या, मामा के विवाह समारोह में शामिल होने आया था मृतक

संबंधित समाचार