Bareilly: वन विभाग से मिली एनओसी, शुरू होगा स्टेट हाईवे का चौड़ीकरण
बरेली, अमृत विचार। भमोरा-आंवला-शाहबाद स्टेट हाईवे के तीन किमी हिस्से के चौड़ीकरण के लिए शनिवार को वन विभाग की एनओसी मिल गई। इफ्को फैक्ट्री के आसपास चौड़ीकरण में बाधा बने पेड़ों के लिए पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन वन विभाग से एनओसी के लिए काफी समय से प्रयासरत थे। अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू करा दिया जाएगा।
भमोरा-आंवला- शाहबाद-बिलारी तक 88 किमी लंबा स्टेट हाइवे प्रस्तावित है। इसमें बरेली के हिस्से में 46 किमी का हिस्सा है। जिसके चौड़ीकरण का काम पिछले साल शुरू हुआ था। इस मार्ग पर आंवला में इफ्को के पास तीन किलोमीटर के हिस्से के चौड़ीकरण की जद में आठ हजार से अधिक पेड़ आ रहे थे। काम करीब पांच महीने से बंद था। वन विभाग से इसकी एनओसी के लिए अधिकारी काफी समय से प्रयासरत थे।
एक्सईएन राजीव अग्रवाल का कहना है कि पीडब्ल्यूडी काटे जाने वाले पेड़ों के बदले में वन विभाग को क्षतिपूर्ति देगा। शनिवार को वन विभाग ने एनओसी दे दी है। अब जल्द काम शुरू कराया जाएगा। इस मार्ग के बनने से जहां बरेली के लोगों को शाहाबाद, बिलारी और संभल के लिए एक नया रास्ता मिलेगा। वहीं संभल से मुरादाबाद, बबराला और अलीगढ़ के लिए भी कनेक्टिविटी मिलेगी।
