जालौन: आला अधिकारियों ने सफाई कार्यों का किया निरीक्षण, डीएम ने दिए यह निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जालौन। उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की तहसील कालपी बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए जनपद प्रशासन ने नगर क्षेत्रों में जलनिकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सक्रियता बढ़ा दी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कालपी नगर में नालों की सफाई कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर पालिका परिषद कालपी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नालों की समुचित और व्यवस्थित सफाई शीघ्रता से पूरी की जाए, ताकि बारिश के दौरान जलभराव जैसी समस्याओं से नगरवासियों को परेशानी न हो।

जिलाधिकारी ने साफ कहा कि बरसात के पहले सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जानी चाहिएं, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न केवल कालपी, बल्कि उरई, कोंच, माधौगढ़ एवं जालौन नगर क्षेत्रों में भी प्रमुख एवं उप-नालों की सफाई कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। 

इसके लिए अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नगर क्षेत्र में चल रही सफाई की भौतिक जांच उप जिलाधिकारी (एसडीएम) द्वारा कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जलनिकासी में बाधा उत्पन्न करने वाले अवरोधों को हटाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी पानी रुकने की स्थिति न बने। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने यातायात व्यवस्था को लेकर सतर्कता बरतने और जरूरत पड़ने पर संवेदनशील इलाकों में बल तैनात करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी, नगर निकाय कर्मी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि लापरवाही पर जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।  

संबंधित समाचार