मुरादाबाद: हंगामे के बीच दिल्ली रोड पर निगम की टीम ने हटवाया अतिक्रमण, जैन कार वर्ल्ड सीज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की टीम ने शनिवार को दिल्ली रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। कई वाशिंग सेंटर और बाइक व कार रिपेयरिंग करने वाले अवैध दुकानों को निगम की टीम ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। नियमों के घोर उल्लंघन पर टीम ने जैन कार वर्ल्ड को सीज कर दिया। वहीं एक वॉशिंग सेंटर पर 25 हजार रुपये का जुर्माना टीम ने लगाया।

अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार के नेतृत्व में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने दिल्ली रोड पर सड़क की पटरियों व नाले पर किए निर्माण के अलावा अवैध रुप से संचालित वॉशिंग सेंटर और कार व बाइक रिपेयरिंग सेंटर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की। टीम के कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं व पुरुषों ने हंगामा कर दिया। टीम के कार्य में हंगामे के चलते रुकावट आई। इस पर अपर नगर आयुक्त के निर्देश पर निगम के प्रवर्तन दल के सदस्यों ने मझोला थाने के प्रभारी निरीक्षक के मोबाइल नंबर पर कार्रवाई व हंगामे के चलते कार्य प्रभावित होने के फोटो और वीडियो भेजा। इसके बाद पुलिस के पहुंचने पर हंगामा करने वालों को खदेड़ा गया। 

टीम ने अभियान के दौरान नियमों के उल्लंघन के चलते जैन कार वर्ल्ड प्रतिष्ठान को सीज कर दिया। इसके अलावा मदन हास्पिटल के पास संचालित एक वॉशिंग सेंटर पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाने के साथ ही निर्माण को भी हटाया। टीम ने कार्रवाई के दौरान तीन कार व तीन बाइक जब्त कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अपर नगर आयुक्त ने बताया कि कार्रवाई के दौरान हंगामा करने वालों के खिलाफ मझोला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया है। मझोला थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर कार्रवाई की फोटो व वीडियो भी भेजी गई है।

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: पतंग में डोर की जगह बंधा था तार...करंट लगने से झुलसा बालक

संबंधित समाचार