लाइन जोड़ते समय करंट से झुलस कर संविदाकर्मी की मौत : विद्युत विभाग पर लगा लापरवाही बरतने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

मलिहाबाद, अमृत विचार : मलिहाबाद कोतवाली अंतर्गत सदरपुर गांव में रविवार सुबह करंट लगाने से संविदाकर्मी राजेश (28) की मौत हो गई। वह गांव में फॉल्ट दुरुस्त करने के लिए लाइन जोड़ रहा था कि तभी पावर सप्लाई चालू कर दी गई। करंट से झुलसकर संविदाकर्मी खम्भे से नीचे गिर पड़ा और मौके पर उसने दम तोड़ दिया। संविदाकर्मी की मौत के बाद परिवार वालों ने बिजली विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। 

इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह भाटी के मुताबिक, क्षेत्र के मलौली हार गांव निवासी संविदाकर्मी राजेश कुमार अमानीगंज विद्युत उपकेंद्र में कार्यरत था। रविवार को बारिश के चलते दर्जन भर से भी ज्यादा गांवों की बिजली सप्लाई बाधित हो गई थी। जिसकी शिकायत पर वह सदरपुर गांव के पास फॉल्ट ठीक करने के लिए खम्भे पर चढ़कर एचटी लाइन को जोड़ने का काम कर रहा था। इसी बीच पावर सप्लाई चालू कर दी गई और वह करंट की जद में आ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि संविदाकर्मी उपकेंद्र से शटडाउन लेने के बाद खम्भे पर चढ़ा था। बावजूद इसके लाइन चालू कर दी गई।

इंस्पेक्टर ने बताया कि संविदाकर्मी की मौत सूचना लेसा के अधिकारियों की दी गई है। इस पर अधिशासी अभियंता रामभजन का कहना हैकि मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है, लापरवाह कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी। संविदाकर्मी के परिवार में मां चंद्रकली, पत्नी ऋतु के अलावा बेटे अभि और अरुण हैं। 20 दिन पहले पिता नन्हके की भी मौत हो चुकी है। अब संविदाकर्मी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें:- UP: आठ IAS अफसरों के तबादले, आलोक कुमार को सौंपा गया सामान्य प्रशासन का अतिरिक्त जिम्मा

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

मनरेगा की ‘योजनाबद्ध हत्या’ की जा रही है, बापू के प्रति प्रधानमंत्री का सम्मान दिखावटी: खरगे 
IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि