प्रयागराज में सांसद चंद्रशेखर आजाद हाउस अरेस्ट, समर्थकों ने किया पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, प्रयागराज : जिले में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। वह करछना के इसौटा में दलित युवक की हत्या और शव जलाने के मामले में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें सर्किट हाउस में रोक लिया, जिससे उनके समर्थक आक्रोशित हो गए और पथराव शुरू कर दिया।

पथराव में कई वाहन क्षतिग्रस्त

समर्थकों ने पुलिस की गाड़ियों, बसों और अन्य वाहनों पर पथराव किया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पथराव में कई लोगों को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानें बंद होने लगीं। सड़क पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

पुलिस की कार्रवाई

कई थानों की पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया और सड़क पर यातायात शुरू करवाया। पुलिस ने बवाल करने वालों की धरपकड़ शुरू कर दी है। सांसद चंद्रशेखर आजाद अभी भी सर्किट हाउस में हाउस अरेस्ट हैं।

सांसद का आरोप

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से मिले बिना नहीं जाएंगे। उन्होंने प्रशासन को दो विकल्प दिए हैं - या तो उन्हें पीड़ित के घर जाने दिया जाए या परिवार को सर्किट हाउस लाया जाए।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ जोन के नए एडीजी बने सुजीत पांडेय, एसबी शिरडकर को बड़ी जिम्मेदारी

संबंधित समाचार