Prayagraj News: स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में डंपर से टक्कराई बस, 12 यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। चित्रकूट से प्रयागराज आ रही एक बस सोमवार सुबह सेहुड़ा नगर के पास एक स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर एक डंपर से टकरा गई, जिससे बस चालक समेत 12 लोग घायल हो गए।

बारा थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि चित्रकूट से प्रयागराज आ रही एक बस की आज सुबह यमुना नगर के बारा थाना क्षेत्र के सेहुड़ा नगर के पास एक डंपर से टक्कर हो गई जिसमें चालक और परिचालक समेत 12 लोग घायल हो गए। घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में एक स्कूटी सवार व्यक्ति भी घायल हो गया। दुर्घटनाग्रस्त बस प्रयागराज डिपो की है। दुर्घटना के कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सामने से आ रहे स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में रोडवेज की बस अनियंत्रित होकर डंपर से टकरा गयी। 

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज उपद्रव मामले में पुलिस का एक्शन, 50 लोगों को किया गिरफ्तार, तोड़फोड़-आगजनी करने वालों पर लगेगा रासुक

संबंधित समाचार