Bareilly: बारिश में निर्माण कार्य दे रहे दर्द...सता रहा हादसों का डर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। लेटलतीफ के कारण बारिश में निर्माण कार्यों ने लोगों को दर्द देना शुरू कर दिया है। निर्माण कार्यों का मलबा और इधर-उधर की खुदाई से जल निकासी की व्यवस्था बिगड़ गई है। इसके साथ ही हादसों का खतरा भी बढ़ गया है।

बीसलपुर रोड के चौड़ीकरण का काम बारिश शुरू होने के कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है। बारिश से काम प्रभावित होने के साथ ही गहरी खुदाई के कारण बने गड्ढों से हादसा होने का भय बना हुआ है। निर्माण कार्यों के पास सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए हैं। इसी तरह वार्ड संख्या 49 शास्त्री नगर में अशरफ खां छावनी, आंबेडकर पार्क से बड़ी मस्जिद वाली सड़क खोदकर मिट्टी डाल दी गई है। 

काफी समय से लोगों को आवागमन में सुविधा हो रही है। कई लोग इस सड़क पर गिरकर चोटिल हो चुके हैं। यह अशरफ खां छावनी की मुख्य रोड है। छह माह पहले टेंडर होने के बावजूद लगभग डेढ़ सौ मीटर सड़क का निर्माण पूरा नहीं हुआ है, केवल खोदाई करके छोड़ दिया गया है।

वार्ड 27 मथुरापुर बंडिया में सड़क का टेंडर करीब सात माह पहले हुआ था। अब काम शुरू किया गया है तो अतिक्रमण का पेंच फंस गया है। इसके कारण काम रुक गया है। वहीं नगर निगम निर्माण विभाग के रिकार्ड पर गौर किया जाए तो करीब 30 टेंडर अभी प्रक्रिया में हैं। इन जगहों पर काम बारिश के बाद ही हो पाना संभव है क्योंकि कार्यादेश जारी करने में करीब 20 से दिन से अधिक का समय लग जाएगा।

संबंधित समाचार