शाहजहांपुर: दहेज हत्या में पति और ससुर गिरफ्तार..लटका मिला था महिला का शव

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस ने स्वाति की मौत के मामले में दहेज हत्या के आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य नामजदों की तलाश कर रही है।

चौक कोतवाली के मोहल्ला बाबूजई निवासी सुमित की शादी एक साल पहले हरदोई के थाना शाहाबाद निवासी 22 वर्षीय स्वाति के साथ हुई थी। 23 जून को सुमित पत्नी स्वाति को घर पर छोड़कर परिवार के साथ मोहल्ला अजीजगंज में रिश्तेदारी में तेरहवीं में गया था। वह रात 9 बजे घर लौटा तो स्वाति का शव कमरे में दुपट्टे से लटका हुआ मिला था। मृतका के पिता दिलीप कुमार का आरोप था कि दहेज के लिए ससुराल वाले उसकी पुत्री स्वाति को प्रताड़ित किया करते थे।

उसका आरोप था कि उसकी पुत्री को ससुराल वालों ने मारकर लटका दिया था। पुलिस ने पति सुमित, ससुर बुद्धालाल, सुनील वर्मा के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार ने सोमवार की सुबह फरार मृतका के पति सुमित और ससुर बुद्धालाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है।

संबंधित समाचार