Bareilly: पिन्नी में खाया मावा से बना प्रसाद, 5 महिलाओं और दो बच्चों की हालत बिगड़ी
शहर के बीडीए कॉलोनी निवासी परिवार के सात सदस्यों ने खाया था प्रसाद
बरेली, अमृत विचार। घर में पिन्नी खाने के बाद एक ही परिवार की 5 महिलाओं और दो बच्चों की हालत गंभीर हो गई है। हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सभी मरीजों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण बताते हुए हालत गंभीर होने पर भर्ती कर लिया है। परिजनों ने मावा बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई को सुभाष नगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मावा दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
डेयरी से खरीदा था मावा
बीडीए कॉलोनी निवासी शोभित सक्सेना ने बताया कि सोमवार को पिन्नी खिलाने के लिए उनका मां विनिता सक्सेना ने सवा किलोग्राम मावा लाने को कहा था। इस पर उन्होंने चौहान मार्केट स्थित गुर्जर डेयरी से मावा खरीदा। सुबह करीब 10 दस बजे मावा से प्रसाद बनाकर उनकी मां के साथ ही चार महिलाओं को पिन्नी खाने को बुलाया, सभी ने पिन्नी खाई, वहीं दो बच्चों को भी प्रसाद का सेवन करा दिया।
करीब 1 बजे सभी को उल्टी और दस्त आरंभ हो गए। इस पर जब दोबारा दुकानदार से संपर्क किया तो उसने तर्क दिया कि आप लोगों ने मावा का अधिक मात्रा में सेवन कर लिया है, लेकिन जब सभी लोगों की हालत अति गंभीर हो होने लगी तो शाम करीब 6 बजे जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे यहां डॉक्टर ने सभी को फूड प्वाइजनिंग होने की बात कही। शोभित ने बताया कि उनकी मां विनिता के अलावा दीपिका, सोना, काव्या, विशाखा के अलावा डेढ़ वर्षीय तेजस और 6 साल के दीप सक्सेना की भी तबियत बिगड़ने पर बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है।
क्या कहना है डॉक्टर का
ईएमओ, जिला अस्पताल डॉ. शैलेश रंजन ने बताया कि मरीज गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे हैं, फौरन जांच की गई, जिससे फूड प्वाइजनिंग के लक्षण मिले हैं। दो बच्चों को बच्चा वार्ड में भर्ती किया गया है। मरीजों का इलाज आरंभ कर दिया गया है। हालांकि सभी की हालत गंभीर है।
थाना प्रभारी सुभाषनगर जितेन्द्र सिंह के मुताबिक पिन्नी खाने से कुछ लोग बीमार हुए थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी अब खतरे से बाहर हैं। फूड इंस्पेक्टर को बुलाकर नमूने लिए गए हैं। फूड विभाग की रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दुकान संचालक को थाने बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें-Bareilly: फिर तीन दिन बारिश का येलो अलर्ट...इस दिन से लगातार बरसेंगे मेघा
