Azamgarh News: सनसनीखेज वारदात से दहला आजमगढ़, युवक ने परिवार के तीन लोगों को मारी गोली, खुद को भी किया शूट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के जहानागंज क्षेत्र में मंगलवार को घरेलू कलह के चलते एक युवक ने बुजुर्ग मां और अपने दो मासूम बच्चों को गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। इस घटना में मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक बच्ची गंभीर रुप से घायल है ,जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । 

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि घटना आज दिन में हुई है ,जब मुस्तफाबाद गांव निवासी नीरज पांडे ने एक अवैध तमंचे से अपनी मां तथा अपने दो बेटों को गोली मार दी। इसके बाद इसी से उसने खुद को भी गोली मार लिया। इस घटना में नीरज (37) और उसकी मां चंद्रकला (55) की मौके पर ही मौत हो गई।

नीरज के दो बच्चों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सार्थक (4) को मृत घोषित कर दिया गया वहीं सात वर्षीय बच्ची सुबी की हालत गंभीर है। आसपास के लोग ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अंदर पहुंचे तो चारों लोग जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को जहानागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां से दो की मौत की पुष्टि की गई जबकि दोनों बच्चों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। 

पुलिस के अनुसार नीरज पांडेय के बारे में पता चला है कि वह वाराणसी में किसी पेट्रोल पंप पर काम करता था और बीती रात ही घर पर आया था। नीरज के पिता चंद्रिका पांडे ने बताया कि वह सुबह कचहरी गए हुए थे जब वह कचहरी से घर लौटे और पहुंचे तो घर का हालत देखकर हतप्रभ रह गए। 

नीरज के पिता ने किसी भी पारिवारिक कलह से साफ इनकार किया है उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी चंद्रकला पिछले आठ वर्ष से बिस्तर पर बीमार थी। नीरज की पत्नी माधुरी घर पर ही थी लेकिन जब तक वह मौके पर पहुंचती तब तक नीरज ने घटना को अंजाम दे दिया था। एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि प्रथम दृष्टिया पारिवारिक कलह की आशंका प्रतीत हो रही है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।  

संबंधित समाचार