Bareilly: पिता और सौतेले भाई को कार से कुचल कर मार डाला

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह करीब 10:30 बजे जमीन के विवाद में युवक ने बाइक सवार अपने पिता और सौतेले भाई को कार से कुचल कर मारा डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के ग्राम अलगनी निवासी नन्हे (65) ने दो विवाह किए थे। वह अपने बेटे मिश्रयार (35) के साथ मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे बाइक से गांव से फरीदपुर जा रहे थे। आरोप है कि पहले से मौके की तलाश में घूम रहे नन्हे की दूसरी पत्नी के बेटे मकसूद ने ढकनी खुदागंज रोड पर निकट संत कबीर डिग्री कॉलेज के पास सामने अपनी इको कार से मिश्रयार की बाइक में से जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मिश्रयार और उनके पिता नन्हे उछल कर 20 मीटर दूर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मकसूद ने अपनी कार से पिता-पुत्र को दोबारा से रौंदा, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की भीड़ आता देख आरोपी मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। देर रात तक मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Bareilly: आरोपी बेटे मकसूद को सता रहा था डर, बेटियों के नाम न लिख दें जमीन

संबंधित समाचार