Bareilly: आरोपी बेटे मकसूद को सता रहा था डर, बेटियों के नाम न लिख दें जमीन
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अलगनी निवासी मकसूद को डर था कि उसके पिता नन्हे कहीं जमीन अपनी दोनों बेटियों को न लिख दें, इसलिए उसने पिता और सौतेले भाई मिश्रयार की हत्या करने का मन बनाया। आरोपी मकसूद पूरे 22 बीघा जमीन में से तीसरा हिस्सा चाहता था, जबकि उसके पिता उसे साढ़े चार बीघा जमीन से ज्यादा नहीं देना चाहते थे। यही वजह है कि उसने मौका पाते ही दोनों की कार से कुचल कर हत्या कर दी।
थाना क्षेत्र के ग्राम अलगनी निवासी नन्हे (65) और उनकी पहली पत्नी के बेटे मिश्रयार की कार से कुचल कर हत्या के मामले में जमीन का विवाद सामने आया है। नन्हे ने दो शादियां की थी, जिसमें पहली शादी फरीदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पदारथपुर की एक महिला के साथ हुई थी। जिनका बेटा मिश्रयार है। पहली पत्नी की निधन के बाद नन्हे ने दूसरी शादी जरीना के साथ की। जो करीब 20 वर्ष पहले नन्हे के पास अपने बेटे मकसूद को छोड़कर कहीं चली गई। उस समय से नन्हे ने ही मकसूद का पालन-पोषण किया। मिश्रयार को पिता अधिक मानते थे, जबकि आरोपी बेटे मकसूद को कम। इस बात को लेकर भी दोनों में विवाद रहता था।
आरोपी मकसूद मांगता था पूरा हिस्सा, पिता करते थे इनकार
मकसूद के पिता नन्हे के पास करीब 22 बीघा जमीन है। इसमें से वह चार बीघा जमीन मिश्रयार को और साढ़े चार बीघा मकसूद को खेती के लिए दे रखी थी, लेकिन मकसूद 22 बीघा जमीन में से तीसरा हिस्सा पूरा मांगता था। जो उसके पिता देने से इनकार करते थे। उनका कहना था कि जब तक वह जिंदा हैं परिवार और खुद का पालन पोषण के लिए उन्हें भी खेती करानी है, इसलिए अभी वह नहीं देंगे। जबकि, उसे शक था कि वह जमीन कहीं अपनी बेटियों को न लिख दें। वहीं, नन्हे अपनी पहली पत्नी के बेटे मिश्रयार के साथ रहते थे। इस बात को लेकर भी नन्हे का मकसूद के साथ विवाद रहता था। इन सभी रंजिश को लेकर आरोपी ने दोनों को कुचल कर हत्या कर दी। समाचार लिखे जाने तक तहरीर पुलिस को नहीं दी गई थी।
तीन लाख रुपये लोन लेने की भी चर्चा
बताया जा रहा है कि नन्हे ने बैंक से अपनी जमीन पर तीन लाख रुपये का लोन लिया था। सोमवार को वह बैंक से रुपये निकाल कर लाए थे। इसके बाद से ही बेटे मकसूद ने अपने हिस्से का एक लाख रुपये देने को कहा। जिस पर पिता नन्हें ने रुपये देने से मना कर दिया। इससे नाराज आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। जिसने मंगलवार को कार से कुचल कर हत्या कर दी।
सीओ फरीदपुर संदीप कुमार सिंह ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर पिता और सौतेले की कार से कुचल कर हत्या कर दी गई है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था। परिजनों से तहरीर ली जा रही है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें-Bareilly: पिता और सौतेले भाई को कार से कुचल कर मार डाला
