स्कूलों के विलय के विरोध में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन, विधानसभा घेरने जाते समय पुलिस से भी हुई झड़प, देखें Photos

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः सरकारी स्कूलों के विलय के विरोध में मंगलवार को एनएसयूआई की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। विधानसभा घेरने जाते समय रोकने पर प्रदर्शनकारियों की पुलिस से धक्का-मुक्की और नोकझोंक भी हुई।

1 (12)

प्रदर्शन की अगुवाई एनएसयूआई मध्य जोन अध्यक्ष अनस रहमान और पूर्वी जोन अध्यक्ष रिषभ पाण्डेय ने की। अनस ने कहा कि संविधान के 86वें संशोधन के तहत कांग्रेस सरकार ने शिक्षा को मौलिक अधिकार बना दिया। वर्तमान भाजपा सरकार ग्रामीण छात्रों को शिक्षा से वंचित रखना चाहती है ताकि वह सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज न उठा सकें।

1 (13)

उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार दिया गया है। इसी के तहत प्रत्येक किलोमीटर पर विद्यालय की स्थापना की गई।

1 (16)

योगी सरकार ने स्कूल विलय का निर्णय वापस नहीं लिया तो 25 दिनों में एनएसयूआई बड़ा आंदोलन करेगा।

1 (15)

रिषभ ने कहा कि योगी सरकार निजी विद्यालयों को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विद्यालयों से सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेश की आयु 6 वर्ष है, जबकि निजी विद्यालय 3 से 4 वर्ष में ही प्रवेश मिल जाता है। आरटीई में कहा गया है कि सरकारी विद्यालय के एक किलोमीटर परिक्षेत्र में प्राइवेट विद्यालय को मान्यता नहीं दी जाएगी। इसके बावजूद मान्यता दी जा रही है।

यह भी पढ़ेः शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में NFS हो समाप्त, राज्यमंत्रीने उच्च शिक्षा मंत्री से मुलाकात कर दिए कई विकल्प

संबंधित समाचार