लखीमपुर खीरी: महज नौ सेकेंड के अंदर शारदा नदी में समा गया सपनों का आशियाना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शारदा नदी एक तेवर एक बार फिर कड़े हो गए हैं। नदी ने सदर तहसील की ग्राम पंचायत जंगल नंबर 11 के मजरा घोसियाना को अपने निशाने पर ले लिया है। सोमवार की शाम नौ सेकेंड  के भीतर एक मकान कटकर नदी के आगोश में समा गया। इससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है।
 
गांव निवासी नूर आलम ने बताया कि उनका मकान कटान के मुहाने पर था। इसलिए उन्होंने मकान को खाली कर दिया था। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में हुई भारी बरसात के बाद से नदी ने एक बार फिर विकराल रूप ले लिया। सोमवार को देखते ही देखते नौ सेकेंड के भीतर उनका मकान नदी में जा समाया।

गांव के ही वसीम और हसन के मकान भी कटान की जद में आ गए हैं। नदी का कटान काफी तेज हो गया है। कटान की सूचना पर पहुंचे हल्का लेखपाल रमाकांत वर्मा ने मौका मुआयना किया।

संबंधित समाचार