UP: अमर ज्योति कंपनी के निदेशक और भाई पर 50-50 हजार का इनाम घोषित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं एसएसपी की रिपोर्ट पर डीआईजी ने दोनों पर बढ़ाया इनाम

बरेली, अमृत विचार। दो सौ करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाली कंपनी के निदेशक और उसके भाई पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने बदायूं एसएसपी की रिपोर्ट पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। दोनों के खिलाफ बदायूं कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज है।

बदायूं में अमर ज्योति यूनिवर्स निधि लिमिटेड कंपनी के निदेशक बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी शशिकांत मौर्य और उसके भाई सूर्यकांत मौर्य ने एजेंटों के जरिए लोगों के करोड़ों रुपये जमा कराए थे। रकम देने के समय कंपनी के निदेशक और एजेंट दोनों मौके से फरार हो गए। दोनों पर 15 हजार लोगों से निवेश में मोटे मुनाफे का झांसा देकर करोड़ों की ठगी का आरोप है। इस मामले में बदायूं में कंपनी के निदेशक शशिकांत मौर्य, उसके भाई सूर्यकांत और अन्य के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हुए हैं और कई मामलों में जांच चल रही है।

दोनों भाई बार-बार समन भेजने के बाद भी अपना पक्ष रखने के लिए पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। सूर्यकांत बरेली में भाजपा का महानगर मंत्री था। आरोप लगने के बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निकाल दिया। बदायूं एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने आरोपी शशिकांत मौर्य और उसके भाई सूर्यकांत मौर्य पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब बदायूं एसएसपी की रिपोर्ट पर डीआईजी अजय कुमार साहनी ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम बढ़ा कर 50-50 हजार रुपये किया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए टीमें सक्रिय हैं। 50 हजार रुपये इनाम घोषित होने के बाद एसटीएफ की टीमें भी गिरफ्तारी के लिए लग गई हैं।

संबंधित समाचार