संभल : सर्राफ से लूट में बांछित बदमाश को मुठभेड़ में दबोचा
साथी फरार हो गया, बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली
चन्दौसी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र के असालतपुर जारई मार्ग पर वाटर पार्क के पास 11 जून को बाइक सवार सर्राफ देवर-भाभी से लूटपाट में बांछित बदमाश को पुलिस ने मंगलवार की शाम मुठभेड़ में दबोच लिया। बदमाश के दाये में गोली लग गई। दूसरा बदमाश फरार हो गया। बदमाश के पास से 8700 रुपये, एक बाइक, तमंचा व 3 कारतूस बरामद किए।
मंगलवार की शाम 5 बजे चन्दौसी-बेरनी मार्ग पर कोकावास पुल के पास पुलिस ने एक बाइक सवार 2 लोगों को रोकने का प्रयास किया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाये पैर में गोली लगी और वह गिर गया जबकि उसका साथी फरार हो गया। एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव व सीओ अनुज कुमार मौके पर पहुंच गए और जानकारी की। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम चमन प्रकाश उर्फ लखविंदर निवासी गांव गैला टांडा थाना नवाबगंज जनपद बरेली है। 11 जून की शाम सर्राफ अनोज कुमार अपनी भाभी मोनिका के साथ बाइक से चन्दौसी लौट रहा था। असालतपुर जारई के पास वाटर पार्क के पास बाइकों पर सवार 5 बदमाशों ने महिला से दो बैग छीन लिए। बैग में करीब 10 लाख के जेवर व 50 हजार रुपये थे।
ये भी पढ़ें - संभल : छत से घुसे बदमाश, डेढ़ लाख का माल समेटा
