मैनपुरीः सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, एक घायल 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मैनपुरी (उप्र)। जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र के बिघराई गांव के पास सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। 

दन्नाहार थाने के निरीक्षक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि यह घटना मंगलवार को हुई जब गुलाब बाग निवासी मजदूर रवि कठेरिया (40) अपने दोस्त महेंद्र (45) और रमन नामक एक अन्य व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर जा रहा था। उन्होंने बताया कि तीनों शिकोहाबाद जा रहे थे, तभी बिघराई गांव के पास तेज गति से आ रहे पिकअप वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और पलट गया। 

सिंह ने बताया कि रवि और महेंद्र की वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रमन गंभीर रूप से घायल हो गया। वहां पहुंची पुलिस ने शवों को पिकअप वाहन के नीचे से निकाला। अधिकारी ने बताया कि घायल को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और मृतकों के शवों को मंगलवार देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ेः UP Politics: सरकार के फैसले से नाराज हुआ अपना दल, सीएम योगी को पत्र लिखकर की ये मांग

संबंधित समाचार