Bareilly: बेटी पैदा हुई तो अस्पताल में ही पत्नी को पीटा...हंगामे के बाद पांच पर FIR

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने बेटी पैदा होने पर साथियों के साथ अस्पताल में पहुंच कर जमकर हंगामा किया। विरोध करने पर पत्नी और उसके परिजनों की जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत कराया। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किला क्षेत्र के स्वालेनगर निवासी शाहरुख ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन उरुज फातमा की शादी डेढ़ साल पहले हुसैन बाग निवासी शमशुल इस्लाम उर्फ कादिर से की थी। उरुज गर्भवती थी और तीन महीने से मायके में रह रही थी। इस दौरान उसका पति एक बार भी उसे देखने नहीं आया। सोमवार रात उरुज को प्रसव पीड़ा होने पर मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जच्चा-बच्चा की हालत नाजुक बताकर तत्काल ऑपरेशन की सलाह दी। 

परिजन लगातार कादिर को फोन करते रहे, लेकिन वह हर बार अभी आ रहा हूं कहकर टालता रहा। रात करीब 10:45 बजे कादिर चार युवकों के साथ अस्पताल पहुंचा। जैसे ही उसे बताया कि उसे बेटी पैदा हुई है तो उसने पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। साथ ही कहा कि अब तुझे नहीं रखूंगा। जब ससुर शब्बीर अहमद और साले शाहरुख ने समझाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने पति और चार अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

 

संबंधित समाचार