संभल में बच्चों के अलम और ताजिया उठाकर चलने पर लगी पाबंदी
संभल, अमृत विचार। संभल में अलम के बाद मोहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बुधवार को एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सदर कोतवाली में गणमान्य लोगों और वॉलिंटियर्स के साथ बैठक में साफ कहा कि जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाला जाएगा। नाबालिग बच्चे अलम और ताजिये होल्ड नहीं करेंगे। सरकार की गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जाएगा। बैठक के बाद वॉलिंटियर्स को कार्ड भी दिए गए।
मोहर्रम से पहले गुरुवार को निकाले जाने वाले अलम के जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है। जहां जुलूस के मार्गों पर सुरक्षा में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है, वहीं निगरानी के इंतजाम भी किए गए हैं। इस बीच बुधवार को एएसपी उत्तरी राजेश कुमार श्रीवास्तव, आईपीएस सीओ संभल आलोक भाटी, सीओ असमोली कुलदीप कुमार ने मोहर्रम और अलम को लेकर गणमान्य लोगों व ताजियेदारों से संवाद किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि ऐसा कोई काम नहीं किया जाएगा जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति सामने आए। जुलूस को शांति से निकलवाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाए। उन्होंने जुलूस में सरकार की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए। कहा कि मोहर्रम पर ताजिये की ऊंचाई 10 फीट से ज्यादा नहीं रहेगी।
ताजिया या अलम परंपरागत मार्गों से निकाले जाएंगे। इसके साथ ही नाबालिग बच्चे अलम और ताजिये को लेकर नहीं चलेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पूर्व में ऐसी घटनाएं सामने आई हैं कि नाबालिग बच्चे अलम और ताजिये को लेकर चल रहे हैं और तार से छूने पर करंट आने से हादसा हो गया। इसलिए सभी लोग यह समझ लें कि बच्चे ताजिया और अलम से वर्जित रखे जाएंगे। यह ताजिया और अलम को होल्ड नहीं करेंगे। बालिग और समझदार लोग ही अलम व ताजिया लेकर चलेंगे। उन्होंने कहा कि यह गम का मौका है। ढोल परंपरा के अनुसार ही बजेंगे। बिना वजह किसी दूसरी समुदाय के घर के आगे ढोल नहीं बजाए जाएंगे। ढोल को लेकर आपस में प्रतिस्पर्धा नहीं करेंगे और विवाद नहीं करेंगे। इसे लेकर स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
वॉलिंटियर्स को दिए गए कार्ड
सदर कोतवाली में मोहर्रम और अलम को लेकर बैठक के बाद वॉलिंटियर्स को कार्ड भी वितरित किए गए। बैठक में नवाब साद आदिल, साबिर हुसैन, मुकीम साबरी, नाजिर, जहीर, मोहम्मद जैद, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद नफीस, अफसर, बन्ने हसन, अनीस पहलवान, रफीक राही, मोहम्मद तनवीर, नेता कल्लू सहित तमाम लोग रहे।
मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए शहरी क्षेत्र में आने वाले तीन थानों क्षेत्रों से संबंधित दोनों वर्गों के 255 लोगों को पाबंद किया जा रहा है। जिसके लिए लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। अतिसंवेदनशील संभल में मोहर्रम के साथ ही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके दृष्टिगत तैयारी की गई है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि तीन थानों से 20 चालानी रिपोर्ट प्राप्त हुईं। इनमें संभल कोतवाली क्षेत्र के 156, नखासा थाना क्षेत्र के 25 और हयातनगर थाना क्षेत्र के 74 लोग शामिल है। इन लोगों से शांति भंग किए जाने का अंदेशा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि इन लोगों को एक लाख से पांच लाख रुपये तक के मुचलके से पाबंद किया जा रहा है। इसके लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि संभल में शांति व्यवस्था कायम रखने के दृष्टिगत लोगों को पाबंद किया जा रहा है। इनमें दोनों वर्गों के लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-संभल : आधार कार्ड में फर्जीवाड़े का एक और आरोपी गिरफ्तार
