संभल : आधार कार्ड में फर्जीवाड़े का एक और आरोपी गिरफ्तार
7 अप्रैल को पुलिस ने किया था खुलासा, अब तक छह लोग गिरफ्तार
बहजोई, अमृत विचार। आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कर मूल डाटा बदलने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का एक सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने आधार ऑपरेटर के फिंगरप्रिंट की क्लोनिंग, आधार संशोधन की फर्जी सामग्री, फिंगरप्रिंट उठाने वाला टेप रोल आदि सामान बरामद किया है। पुलिस अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
कोतवाली पुलिस ने आधार संशोधन गिरोह के सदस्य हरियाणा के जनपद पलवल के थाना हथीन के गांव मंडकोला निवासी मनोज कुमार को गांव बेहटा जयसिंह गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि दिल्ली के नेहरू पैलेस में सील और मोहर बनाता था। बाद में आधार संशोधन से जुड़े गिरोह में शामिल होकर फर्जी फिंगरप्रिंट तैयार करने लगा। आरोपी सील बनाने वाले उपकरणों की सहायता से आधार सेवा प्रदाता ऑपरेटर के फिंगरप्रिंट की हूबहू नकल तैयार करता था। यह क्लोन फिंगरप्रिंट रबड़ के माध्यम से तैयार किए जाते थे। जिन्हें अन्य स्थानों पर मशीनों से लॉगिन करने में प्रयोग किया जाता था। वहीं से आधार कार्ड बनाने अथवा उनमें फर्जी तरीके से संशोधन करने का कार्य किया जाता था। बहजोई पुलिस ने इस गिरोह का 7 अप्रैल को खुलासा किया था। जिसमें गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए थे। गिरोह के सदस्य कूटरचित दस्तावेजों से आधार कार्ड में संशोधन करते थे। मूल डेटाबेस में भी बदलाव करते थे। गिरफ्तार मनोज के पास से पुलिस ने एक पीसी , एक छोटा प्रिंटर , एक पॉलीमर स्टैंप यूनिट विजन, की बोर्ड, एक माउस, एक कला बैग, एक छोटा फिंगरप्रिंट उठाने वाला टेपरोल आदि सामान बरामद किया है।
ये भी पढ़ें - संभल : दूल्हा-दुल्हन पक्ष में जमकर मारपीट, पुलिस पर भी पथराव
