लखीमपुर खीरी: इंस्टाग्राम पर पहले की दोस्ती, फिर अश्लील फोटो बनाकर किया वायरल
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। साइबर अपराधी ठगी करने के लिए अब नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर जालसाज ने पहले इंस्टाग्राम आईडी से थाना फूलबेहड की एक महिला से दोस्ती की। कई दिनों तक बातचीत कर उसे अपने पास बुलाने लगा। महिला ने जब इंकार किया तो उसके सामने रुपये की मांग रख दी। रुपये की मांग पूरी न होने पर उसका मोबाइल हैक कर लिया और फोटो एडिट कर न्यूड फोटो बनाकर उसे जान पहचान के लोगों को भेज दिया। इतना ही नहीं महिला की बुआ की अश्लील वीडियो एडिट कर भी भेज दिए। इससे महिला और उसके परिजन काफी परेशान हैं। थाना साइबर सेल ने पीड़ित महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अंजान युवक ने कई बार अलग-अलग नंबरों से कॉल की। अपनी इंस्टाग्राम आईडी बताते हुए उसकी पत्नी से बात की। खुद को नारकोटिक्स विभाग का कर्मचारी बताया। कई दिनों तक बातचीत कर आरोपी ने उसकी पत्नी को धीरे-धीरे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। काफी समय तक बातचीत करने के बाद वह उसकी पत्नी को अपने पास बुलाने की कोशिश करने लगा और डराने-धमकाने लगा। पत्नी ने जब उसकी बात मानने से इंकार किया तो उसने पत्नी से रुपये की मांग की। रुपये की मांग पूरी न होने पर आरोपी ने पत्नी की कुछ फोटो इंस्टाग्राम आईडी से उठा लीं और न्यूड फोटो में तब्दील कर उसके और पत्नी के कुछ रिश्तेदारों को भेज दिया। इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं उसकी पत्नी के मोबाइल को हैक कर लिया और पत्नी की बुआ के कुछ वीडियो और फोटो एडिट कर अश्लील बनाकर उसे भी रिश्तेदारों को भेज रहा है। इसके साथ ही आरोपी ने हैक करने के बाद मोबाइल को पूरी तरह से फॉर्मेट कर दिया है। इस घटना के बाद से महिला, उसके परिजन और नजदीकी रिश्तेदार काफी परेशान हैं। उनकी सामाजिक छवि धूमिल हो रही हैं। पीड़ित महिला के पति ने आरोपी के खिलाफ थाना साइबर सेल पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शारीरिक संबंध बनाए फिर प्रेमी ने महिला को किया बेघर
फेसबुक मैसेंजर से हुई बातचीत प्यार में बदल गई। युवक तीन बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर आरोपी अपने घर ले गया। उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। अब अपने परिवार वालों के दबाव में आकर आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसे घर से भगा दिया। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
थाना निघासन क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। फेसबुक मैसेंजर थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव सिंगहा के रहने वाले जावेद नाम के युवक से उसकी बातचीत होने लगी। जावेद ने उसे शादी करने का भरोसा दिलाया। जिस पर वह अपने तीन बच्चों को छोड़कर 29 जून को उसके घर चली गई। इस बीच आरोपी ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। बुधवार को उसने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपी ने अपने परिवार वालों के दबाव में आकर शादी करने से इंकार कर दिया और उसे घर से भगा दिया। पीड़िता की तहरीर पर सिंगाही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। एसओ अजीत कुमार ने बताया की पीड़ित महिला ने प्रार्थना पत्र दिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
