शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण पोर्टल से जल्द पास होने शुरू होंगे नक्शे

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। नगर निगम वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। नवसृजित शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने के लिए कमर्शियल और घरेलू भवन स्वामियों को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो इसी माह प्राधिकरण से नक्शा पास होने शुरू हो जाएंगे।

शासन की ओर से शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण पोर्टल को यूपी ओवीएएस से जोड़ दिया गया है। पोर्टल पर जाकर कोई भी आर्किटेक्ट व सिविल इंजीनियर भवन निर्माण को नक्शा आनलाइन करवा सकेगा। इसके बाद निर्धारित समयावधि में प्राधिकरण नक्शा जारी कर देगा। बता दें कि नक्शा पास कराने के लिए आर्किटेक्ट व इंजीनियर का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है तभी वह नक्शा ऑनलाइन कर सकेगा। अभी इन लोगों का रजिस्ट्रेशन चल रहा है।

जैसे ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। एसडीए पोर्टल से नक्शा जारी होने शुरू हो जाएंगे। प्राधिकरण द्वारा नक्शा के लिए विकास शुल्क 628 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखा गया है। लेबर सेस 150 रुपये प्रति वर्ग मीटर देय होगा और जेई परीक्षण शुल्क भी अलग अलग दरों में रखा गया है। जिसको सब्मिट करने के बाद ही नक्शा जारी हो सकेगा।

एसडीए 7 सीमाओं का कर चुका है चिन्हांकन

शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण अपनी सात सीमाओं का चिंहाकन कर चुका है। इसमें बरेली मोड़ से स्वागत होटल के पहले तक, सीतापुर रोड पर जमुका दोराहे से पावरहाउस तक, मोहम्मदी रोड पर ओवरब्रिज से 150 मीटर आगे तक, निगोही रोड पर सतवां बुजुर्ग तक, पुवायां रोड पर पैना बुजुर्ग से पावर हाउस तक,जलालाबाद रोड पर रहकूपा बहादुरपुर तक और हरदोई रोड पर चौढेरा बांगर से रोजा थर्मल पावर तक एसडीए की सीमाओं का चिंहित कर ली गई है। जल्द ही यहां पर साइन बोर्ड लगने शुरू हो जाएगे। जिससे प्राधिकरण कहां कहां तक इसको लोग जान सकेगें।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर विकास प्राधिकरण पोर्टल यूपी ओवीपीएएस पोर्टल से जोड़ दिया गया है। इससे अभी तक प्रदेश के अन्य प्राधिकरण कनेक्ट थे। इससे अब कोई भी पंजीकृत आर्किटेक्ट व इंजीनियर आसानी से ऑनलाइन कर नक्शा पास करा सकेगा। इसके लिए कुछ शुल्क भी जमा करने होंगे। 

संबंधित समाचार