17 साल बाद अक्षय-सैफ की सुपरहिट जोड़ी साथ आएगी नजर, सिल्वर स्क्रीन पर इस फिल्म के लिए यूनाइट हुए एक्टर्स
मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान की सुपरहिट जोड़ी फिल्म हैवान में साथ नजर आ सकती है। अक्षय और सैफ ने ये दिल्लगी, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, कीमत , आरजू और टशन जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब यह जोड़ी एक बार फिर साथ आ रही है। चर्चा है कि फिल्मकार प्रियदर्शन अक्षय और सैफ की जोड़ी को फिर से साथ में ला रहे हैं। कहा जा रहा है अक्षय और सैफ फिल्म 'हैवान' में साथ दिखने वाले हैं। यदि सबकुछ सही रहा तो अक्षय और सैफ की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धमाल मचाती नजर आ सकती है।
बता दें कि अक्षय और सैफ को आखिरी बार साल 2008 में आई फिल्म टशन में देखा गया था। तब से लेकर आज तक इन दोनों को एक बार फिर से स्क्रीन शेयर करते देखा जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 में शुरू की जाएगी। और इसे साल 2026 में रिलीज़ किया जायेगा। वही अबतक इस फिल्म की कहानी को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन कहा जा रहा है कि ये एक पुरानी मलयालम फिल्म ओप्पम किए हिंदी वर्जन होगी।
ये भी पढ़े : पति रणबीर कपूर की फिल्म रामायण का टीजर देख भावुक हुई आलिया, बोली- कुछ चीजों को शब्दों की जरूरत नहीं
