बदायूं : बच्चे की गई जान, ग्रामीणों ने लगाया आरोप...दूषित पानी से हुई मौत
नालों का पानी गांव में जाने के चलते 13वें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
बदायूं, अमृत विचार। उझानी की नगर पालिका परिषद के नालों का गंदा पानी गांव नरऊ में जा रहा है। जिसस बीमारियां पनप रही हैं। लोगों ने मांग की है जो पूरी नहीं की जा रही। जिसके चलते कांग्रेसी 13वें दिन क्रमिक अनशन पर रहे। वहीं गांव पांच साल के बच्चे और दो पशुओं की मौत हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि दूषित पानी पीने की वजह से उनकी मौत हुई है।
मांग पूरी कराने को शुक्रवार को नेपाल सिंह, ओमपाल सिंह, जुगल, ओमकार सिंह, विष्णु प्रभाकर क्रमिक अनशन पर रहे। शाम लगभग पांच बजे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, कांग्रेस के महासचिव इगलास, उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने जून अनशन समाप्त कराया। गांव निवासी मनोज के पांच साल के बेटे नवीन की मौत पर सांत्वना दी। कहा कि उसकी मौत गांव के दूषित पानी पीने पर डायरिया होने से हुई है।
पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरे गांव में संक्रमित पानी के कारण लोगों में बीमारी फैल रही हैं। गुरुवार को ज्ञापन देने क बाद गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और आज एक बच्चे की मौत हो गई। प्रशासन को जल्द इस ओर ध्यान देना चाहिए। गांव के सभी लोगों की जांच कराई जाए। वर्ना आगे जाकर यह महामारी का रूप ले सकता है। उपाध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही नगर पालिका के नालों के पानी को डायवर्ट करना चाहिए। योगेंद्र सिंह सोलंकी, कमल प्रताप सिंह, तेजेंद्र पाल कश्यप, बलबीर सिंह, राजाराम, ओम प्रकाश जाटव, रामप्रकाश, लोकेश गौड़, रामेंद्र सिंह, जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - बदायूं : घर के बाहर सो रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से वार करके हत्या
