रामपुर : बेटे चला रहा था गाड़ी, गलती से पिता के ऊपर चढ़ी...मौत
बिलासपुर क्षेत्र के खौंदलपुर का मामला
बिलासपुर, अमृत विचार: गलती से एक पुत्र की अनियंत्रित सेंट्रो कार पिता के ऊपर चढ़ गई। इस हादसे में पिता की इलाज को लेकर जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार में हुई अचानक मौत से कोहराम मच गया है।
नगर से सटे गांव खौंदलपुर में शुक्रवार शाम एकाएक अफरा तफरी मच गई। एक अनियंत्रित सेंट्रो कार तेज रफ्तार से घर के बाहर कुर्सियों पर बैठे दो वृद्ध व्यक्तियों पर चढ़ गई। इस हादसे से मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में घायलों के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजन घायलों को उठाकर इलाज के लिए नगर के एक निजी चिकित्सालय ले गया। जहां से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। मगर इलाज को लेकर जाते समय घायल नजीर अहमद 55 वर्षीय ने दम तोड़ दिया। दूसरे घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। परिवार में हुई अचानक मौत से कोहराम मच गया।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नजीर अहमद देर शाम अपने घर के बाहर बैठे थे।इसी बीच उनके पुत्र सलमान ने घर के बाहर खड़ी सेंट्रो कार स्टार्ट करके उसे चलाने का प्रयास किया। तभी गलती से उसके पैर से ब्रेक दबने के बजाए एक्सीलेटर दब गई। जिससे कार अनियंत्रित हो गई। वह तेज रफ्तार से आगे बैठे पिता के ऊपर चढ़ गई। बताया कि पुत्र कार चलाना सीख रहा था। तभी अचानक से उससे यह हादसा हो गया। उधर, इस घटना से गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। जबकि खबर लिखे जाने तक परिजन किसी भी पुलिस कार्रवाई से इंकार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें - रामपुर : चाचा ने भतीजी से किया दुष्कर्म, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज
