पीलीभीत: काजरबोझी में तेंदुआ की दहशत बरकरार, टीम के साथ पहुंचे रेंजर..ग्रामीणों को किया सतर्क

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरखेड़ा, अमृत विचार: क्षेत्र के गांव काजरबोझी में पिछले कुछ दिनों से तेंदुआ की चहलकदमी देखी जा रही है। बीते बुधवार को तेंदुआ एक पालतू कुत्ते को भी उठा ले गया था। इधर शुक्रवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी ने टीम के साथ पहुंचकर स्थिति का जायज लिया। टीम में एक खेत में तेंदुआ के पगमार्क भी मिले हैं। हालांकि वन अफसर पुराने पगमार्क होने की बात कह रहे हैं।

बता दें कि बीते 27 जून को गांव काजरबोझी के समीप गन्ने के खेत में तेंदुए की लोकेशन मिलने के साथ ही उसके पग मार्क भी मिले थे। गांव में तेंदुआ होने की सूचना पर वन एवं वन्यजीव प्रभाग बीसलपुर रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी रोहित जोशी टीम के साथ गांव पहुंचे थे। इसके अगले दिन ही संबंधित स्थानों पर तेंदुआ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए दो ट्रेप कैमरे भी लगवाए गए थे। हालांकि इसके बाद तेंदुआ का चहलकदमी न के बराबर ही दिखी थी। इधर बीते बुधवार रात तेंदुआ गांव से दौलापुर को जाने वाले मार्ग पर ओमपाल के घर के आसपास देखा गया था।

बताते हैं कि तेंदुआ ने घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया। इस बीच तेंदुआ पालतू कुत्ते को उठाकर ले गया। सूचना मिलने के बाद वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे थे। टीम को पास के ही एक खेत में पगमार्क भी मिले थे। इधर शुक्रवार को क्षेत्रीय वनाधिकारी रोहित जोशी टीम के साथ तेंदुआ की चहलकदमी वाले स्थान पर जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान टीम को एक खेत में तेंदुआ के पगमार्क भी मिले। हालांकि पगमार्क पहले के होना पाए गए हैं। क्षेत्रीय वनाधिकारी ने बताया तेंदुआ की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : भईया मुझे यहां से ले जाओ नहीं, तो ये लोग मेरी हत्या कर देंगे...

संबंधित समाचार