Lucknow News: 36 लाख से अधिक पौधों से गुलजार होगी राजधानी, बढ़ेगी हरियाली... सुरक्षित होगा जीवन
लखनऊ, अमृत विचार : प्रदेश में 9 जुलाई को वृहद पौधरोपण किया जाएगा। सम्बंधित अधिकारी 7 जुलाई तक पौधों का उठान कर लें। पौधे नदी किनारे, एक्सप्रेस-वे किनारे, पार्क व गोशालाओं में प्राथमिकता से लगाए जाएंगे। यह निर्देश लखनऊ मंडल के अधिकारियों को मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब व मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने दिए।
शुक्रवार को आयुक्त कार्यालय पर पौधरोपण की महत्वपूर्ण बैठक की गई। वीडियो कांफ्रेंसिंग से उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, लखीमपुर, लखनऊ के जिलाधिकारी, डीएफओ व सिंचाई विभाग के अधिकारी जुड़े। मंडलायुक्त ने बताया कि 9 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जाएगा। इसके लिए 7 जुलाई तक नर्सरी से पौधों की उठान कर लें। शासन की मंशानुरूप रिवर साइट, गोशालाएं, एक्सप्रेस-वे के किनारे व पार्को में पौधारोपण प्राथमिकता के आधार पर कराना है। लक्ष्य के सापेक्ष ससमय गड्ढा खुदाई कर ली जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीआईओएस तीन-तीन बाल वन की स्थापना प्राथमिक विद्यालय पर कराएंगे। जबकि नगर निगम पार्को में अच्छे पौधे लगाएगा। मंडल के अंतर्गत 6 जनपद के 7 वन प्रभागों में 6,175 ग्राम पंचायत व 70 शहरी क्षेत्र सम्मिलित होंगे। समस्त विभागों का लक्ष्य 3,84,97,200 व लखनऊ का लक्ष्य 36,56,740 निर्धारित है। मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह ने कहा कि इसमें लोगों की सहभागिता रहेगी। अभियान चलाकर जागरूक करें।
16 को अटल वन की स्थापना
अधिकारियों ने अवगत कराया कि अटल वन की स्थापना 16 जुलाई को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर करेंगे। एकता वन की स्थापना 31 जुलाई को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वें जन्मदिवस के अवसर पर किया जाएगा। शौर्य वन की स्थापना 15 अगस्त देश की सुरक्षा में वीर सेनानियों के अमूल्य योगदान के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया जाना है। इसी क्रम में गोपाल वन की स्थापना 18 जुलाई को गोशाला परिसर में निवास करें पशुओं को छाया एवं चारा के लिए पौधरोपण करके करेंगे। जबकि त्रिवेणी वन की स्थापना 21 जुलाई को महाकुंभ के सफल आयोजन की स्मृति में पौधरोपण करके की जाएगी।
