अमेठी में हुआ भीषण सड़क हादसा: डंपर की टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, चालक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमेठी, अमृत विचार। अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।मृतकों की पहचान साहिल (20) और फैजान (15) के रूप में हुई है, जो थाना कमरौली क्षेत्र के मंगरौरा गांव के निवासी थे। 

दोनों हीरो होंडा मोटरसाइकिल से जगदीशपुर से रानीगंज जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। मोहर्रम पर घर आया था साहिल, फैजान था इकलौता बेटा मृतक साहिल मुंबई में काम करता था और मोहर्रम के मौके पर ही अपने घर आया था। वह जुबेर उर्फ जिदउ का बड़ा बेटा था। पांच साल पहले उसके पिता की भी सऊदी में सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। 

अब बेटे की असमय मौत ने मां को गहरे सदमे में डाल दिया है। दूसरा मृतक फैजान, कक्षा 7 का छात्र था और अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसके पिता खेती-किसानी करते हैं। बेटे की मौत से पूरा परिवार गम में डूब गया है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

डंपर की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर के अतिरिक्त निरीक्षक राघवेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव ने बताया कि डंपर की तलाश की जा रही है। वाहन के मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी हुई है।

ये भी पढ़े : 

संबंधित समाचार