अमेठी: मोहर्रम कार्यक्रम में जा रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, एक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

तिलोई/अमेठी, अमृत विचार। जनपद के मोहनगंज-बहादुरपुर मार्ग पर बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा चेतरा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। मृतक की पहचान ताजिम (पुत्र हाशिम), निवासी चेतरा बुजुर्ग, थाना मोहनगंज के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ताजिम अपने एक साथी के साथ बाइक से बेरारा जा रहे थे, जहां मोहर्रम का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जैसे ही वे चेतरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे, पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बैठे ताजिम गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में ही ताजिम ने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक चला रहा युवक अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ेः UP में 'कच्चे आम' पर शुरू हुई सियासी जंग, अखिलेश ने CM योगी पर कसा तंज.... केशव मौर्य ने दिया करारा जवाब

संबंधित समाचार