अखिलेश यादव ऐलान करें... 'सरकार बनने पर मुसलमान को बनाएंगे मुख्यमंत्री', ओपी राजभर ने फिर सपा प्रमुख को घेरा
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पंचायती राज और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए को एक बार फिर नकली करार दिया है। राजभर ने कहा कि अगर पीडीए असली है तो अखिलेश यादव ऐलान करें कि, 'सरकार बनने पर मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे'।
उन्होंने इटावा में ब्राह्मण-यादव विवाद का जिम्मेदार भी सपा को ठहराया। सवाल उठाया कि आजमगढ़ में अखिलेश ने आखिर ब्राह्मणों को बुलाकर क्यों पूजा कराई? शनिवार को योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद राजभर ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही हैं।
राजभर ने दावा किया कि 2027 में समाजवादी पार्टी काफी पीछे है और एक बार फिर राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार बनेगी। सनद रहे कि 2022 के चुनाव में राजभर ने अखिलेश के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। अब एक बार फिर वह एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं और राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर हैं।
खासकर मुस्लिम वोटरों के मुद्दे पर राजभर तीखे सवाल उछाल रहे हैं। हाल ही में पत्रकारों के साथ बातचीत में राजभर ने कहा था कि समाजवादी पार्टी में मुसलमानों की हालत, गुलामों जैसी है। यहां तक कि वे अपनी आवाज तक नहीं उठा सकते। उसी दौरान राजभर ने सपा प्रमुख से यही मांग उठाई थी कि वह घोषणा करें कि 2027 में चुनाव जीतने पर किसी मुसलमान के बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे।
राजभर ने सपा प्रमुख को घेरते हुए कहा था कि अखिलेश यादव जेल में बंद रमाकांत यादव से मिलने आजमगढ़ चले जाएंगे। लेकिन मुरादाबाद और संभल में किसी मुसलमान के साथ कोई घटना घटित होती है तो उनके पास वहां जाने का समय नहीं है। अल्पसंख्यक समाज को लेकर राजभर अखिलेश यादव की लगातार घेराबंदी करते रहते हैं।
नए सिरे होगा पंचायतों का परिसीमन
पंचायत चुनाव को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि चुनाव के लिहाज से कुछ गांवों में बदलाव हुआ है। उसमें सुधार कराया जाएगा। पंचायतों का परिसीमन नए सिरे होना है। आरक्षण व्यवस्था पहले से तय नियमावली के अंतर्गत ही की जाएगी।
