बाराबंकी में समाधान दिवस पर 648 शिकायतों में से 81 का मौके पर निस्तारण, DM के निर्देश, शिकायतकर्ता का हो पूर्ण समाधान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार: शनिवार को तहसील रामसनेहीघाट में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह और मुख्य चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। तहसील रामसनेहीघाट में कुल 256 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये। जिसमें से 32 प्रकरणों का तत्काल निस्तारण कराया गया। 

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को शेष शिकायतों के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि अधिकारी शिकायतकर्ताओं से सहजता से बात करें और स्थलीय निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण व ससमय समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने भूमि विवाद के मामलों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तहसील परिसर में कचनार और महोगनी के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

Untitled design (53)

जिले की सभी तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 648 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 81 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। तहसीलवार आंकड़ों के अनुसार रामसनेहीघाट में 256 में से 32, फतेहपुर में 32 में से 6, रामनगर में 89 में से 14, नवाबगंज में 134 में से 10, सिरौलीगौसपुर में 39 में से 8 और हैदरगढ़ में 98 में से 11 शिकायतों का तत्काल समाधान किया गया। 

तहसील फतेहपुर, रामनगर, नवाबगंज और हैदरगढ़ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में, जबकि सिरौलीगौसपुर में सीडीओ अ. सुदन की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सभी तहसीलों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़े : सुलतानपुर : संजय सिंह को MP-MLA कोर्ट से बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में सुनवाई टली

 

 

संबंधित समाचार