Lucknow News: राजधानी में साइबर जालसाजों का बोलबाला, डॉक्टर व दरोगा समेत पांच के खाते से उड़ाए 6.44 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोमतीनगर, इंदिरानगर, सरोजनीनगर व पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। साइबर जालसाजों ने डॉक्टर व दरोगा समेत पांच लोगों के खातों से 6.44 लाख रुपये उड़ा लिए। साइबर ठगी के यह मामले गोमतीनगर, इंदिरानगर, सरोजनीनगर व पीजीआई के हैं। पुलिस सभी मामलों को दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच कर रही है।

विवेक खंड-4 निवासी आहूजा अस्पताल के संचालक डॉ. संजीव आहूजा का खाता एचडीएफसी बैंक में है। उन्होंने बताया कि साइबर जालसाज ने 1 और 2 जुलाई को उनके खाते से पांच बार में 2,46,800 रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

वहीं, इंदिरानगर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजय प्रताप सिंह और पत्नी आशा का स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है। 25 जून को साइबर जालसाज ने दंपति के खातों से 66 हजार रुपये पार कर दिए। उपनिरीक्षक ने बताया उन्होंने किसी को भी ओटीपी या बैंक संबंधी अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई। पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसी थाना क्षेत्र के शिवाजीपुरम निवासी दिवाकर सैनी ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। जिसके बाद जालसाज ने टास्क के नाम पर 1,45,600 रुपये ठग लिए। 

उधर, सरोजनीनगर के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-ई निवासी वंशिका आहूजा ने बताया कि 23 जून को एक कॉल आई। फोनकर्ता ने कहा कि आपके पिता को रुपये वापस करने हैं। अकाउंट की जानकारी और क्यूआर कोड भेज दीजिए तो रुपये भेज दूं। इसके बाद जालसाज ने फर्जी क्रेडिट मैसेज भेजकर वंशिका से 87 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।

इसके अलावा पीजीआई के वृंदावन योजना सेक्टर-7 बी निवासी राजेश चौहान ने बताया कि व्हाट्सएप पर ऑनलाइन जॉब का ऑफर मिला। सम्पर्क करने पर जालसाज ने गूगल पर रेटिंग का टास्क कराकर रुपये दिए। उसके बाद पैड टास्क बताकर कई बार में 99 हजार रुपये ऐंठ लिए।

संबंधित समाचार