UP NEWS: रात में ही हट जाता टैंकर तो शायद न जाती हेल्पर की जान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

गजरौला, अमृत विचार। बदायूं-बिजनौर हाईवे पर केमिकल से भरे कैंटर में लगी आग की चपेट में आकर जिंदा जले हेल्पर अरबाज की माैत के मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आ रही है। कैंटर पलटने की सूचना पाकर रात्रि गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची तो जरूर, लेकिन रात में कैंटर को हटवाना मुनासिब नहीं समझा और सुबह हटवाने की बात कहते हुए चली गई।

लिहाजा, पलटने के तीन घंटे बाद केमिकल में आग लग गई, जिससे एक जान चली गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कैंटर पलटने के फौरन बाद ही अगर पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद हादसा टल जाता।

बताते हैं कि, केमिकल से भरा कैंटर कुमराला चौकी से महज सौ मीटर की दूरी पर पलटा था। मिठाई की फड़ लगाने वाले अतरपुरा मोहल्ला निवासी जोगिंदर और इनका परिवार भी पास में ही सो रहे थे। हादसा होने पर परिवार वालों की आंख खुली। जोगेंद्र वहीं पर खड़े थे, इस बीच बाइक सवार रात्रि गश्त कर रही पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। जोगेंद्र से हादसे बारे में जानकारी ली और फिर सुबह कैंटर हटवाने की बात कहते चले गए। हादसा रात करीब एक बजे का बताया जा रहा है। करीब तीन घंटे बाद यानी की शनिवार सुबह चार बजे जमीन पर फैले केमिकल में आग लग गई।

देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे कैंटर को अपनी आगोश में ले लिया, इससेजोगेंद्र सिंह की मिठाई की फड़ समेत दो फड़ भी जलकर राख हो गई। जोगेंद्र ने अपने बयान प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान को दिए हैं। इसमें उन्होंने बाइक से पुलिसकर्मियों के आने की बात कही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचने वाले सिपाहियों के बारे पहचान जोगेंद्र से शिनाख्त कराई है। सिपाहियों के नहीं जाने की पुष्टि हुई है। होमगार्डों के मौके पर जाने की बात सामने आ रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

धुएं का गुब्बारा देख जमा हो गई कई गांवों की भीड़
केमिकल के कैंटर में आग की ऊंची लपटें उठ रही थी। धुएं का गुब्बारा आसमान की तरफ बढ़ रहा था। इसे देखकर आसपास के कई गांवों के लोग बड़ी घटना होने का अंदेशा जताकर मौके पर पहुंचने लगे। कुमराला चौकी के निकट लोगों का जमावड़ा काफी देर तक लगा रहा।

बिजली की दो लाइनों के टूटे तार, घंटों ठप रही आपूर्ति
कैंटर की टक्कर से बिजली का खंभे टूट गया और हाईटेंशन लाइन के तार भी टूट गए। इसके बाद सप्लाई रोकी गई। आग बुझाने के बाद कैंटर को हटाया गया। इसके बाद बिजली विभाग की टीम ने तार को जोड़कर आपूर्ति बहाल की। इस दौरान कई घंटे तक बिजली गुल रही।

संबंधित समाचार