कुशीनगर : मोहर्रम जुलूस के दौरान तनाव, मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा फहराने पर बवाल
कुशीनगर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश स्थित कुशीनगर जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच भारी तनाव की स्थिति बन गई। दोनों पक्ष आमने सामने आ गये। यह पूरी घटना रामकोला थाना क्षेत्र स्थित टेकुआटार बाजार की बताई जा रही है। यहां ताजिया जुलूस के दौरान नारेबाजी को लेकर एक पक्ष ने जमकर नारेबाजी की, जिससे दूसरे समुदाय के लोग भड़क गये।
स्थानीय लोगों के अनुसार, एक मंदिर के सामने समुदाय विशेष के लोगों ने इस्लामिक झंडा फहरा दिया। इस घटना ने विवाद को और भड़का दिया। नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान वहां कई गाड़ियां पलट गईं और एक 8 वर्षीय बच्चे को सिर में चोट लगने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रित किया।
माना जा रहा है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता से बड़ा बवाल टल गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा दिया है, लेकिन एहतियातन क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। खड्डा थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में भी शिव मंदिर के सामने इस्लामिक झंडा लगाए जाने की घटना सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया और झंडा हटवाया।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने लोगों से शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। वहीं प्रशासन ने सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पर भी नजर बनाये है। पुलिस की माने तो मौजूदा समय में स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस गांवों में गश्त कर रही है।
