Bareilly: फरीदपुर में बिजली के तारों से टकराकर ताजिया जला...दरोगा निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज में ताजिया जुलूस के दौरान बिजली के तारों की चपेट में आकर ताजिया जल गया। ताजिया में आग लगने से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। करंट की चपेट में आने से आधा दर्जन लोग झुलस गए। एसएसपी अनुराग आर्य ने ताजिये के सत्यापन में लापरवाही के आरोप में थाना फरीदपुर में तैनात उपनिरीक्षक अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल, आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने बीते 20 दिनों में जनपद के सभी ताजियेदारों की बैठकें कराई थीं और ताजिया के सत्यापन का जिम्मा संबंधित थाना क्षेत्रों के उपनिरीक्षकों को सौंपा गया था। इसी क्रम में गौसगंज के ताजिये का सत्यापन एसआई अशोक कुमार द्वारा किया गया था।

सत्यापन प्रपत्र में अशोक कुमार ने गौसगंज के ताजिये की ऊंचाई 10 फीट दर्शाई थी, जबकि हकीकत में यह ताजिया 25 फीट ऊंचा था। अधिक ऊंचाई के कारण बिजली के तारों से टकराकर ताजिये में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एसएसपी अनुराग आर्य ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसआई अशोक कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

संबंधित समाचार